रमना – जिला परिषदअध्यक्षा शांति देवी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव राय कि उपस्थिति में कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क साईकिल का वितरण आठवीं पास विद्यार्थियों को कल्याण विभाग रमना प्रखंड परिसर में किया गया जिसमें मध्य विद्यालय सिलीदाग 02 के कुल 43 विद्यार्थियों और मध्य विद्यालय टंडवा के 59 विधार्थियो दो विद्यालयों के कुल 102 विद्यार्थियों के बिच निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्षा महोदया शांति देवी नें कहा कि जो छात्र-छात्राएं आठवी वर्ग उत्तीर्ण कर नवी वर्ग में गये है उन छात्रों को अपने घर से विद्यालय आने जाने में सुविधा हो, जिससे उनके पठन-पाठन में कोई समस्या ना हो सरकार नें इसी को देखते हुए निःशुल्क साइकिल वितरण कर रही ताकी कोई भी गरीब मजदूर का बच्चा आवागमन के सुविधा के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। आवागमन के अभाव में बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित रहा जाते थे, क्योंकि उच्च विद्यालय कि सुविधा सभी पंचायतो में नही है और जिन बच्चों के घर से उच्च विद्यालय कि दुरी ज्यादा है वो यातायात साधन के अभाव में विद्यालय नही जा पाते थे, इस योजना के कारण अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहेगा।