
Location: पलामू
मेदिनीनगर। पाटन थाना क्षेत्र के मोतियाखाला गांव निवासी रामलाल महतो का पुत्र नवलेश कुमार उम्र 25 वर्ष शनिवार की शाम अपने घर में झगड़ा कर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से नवलेश कुमार को इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए से बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार सिंह, शशि पांडे, पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर नवलेश कुमार के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया।