जल जीवन मिशन का विलंब से चल रहे 14 बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ती योजना का उपायुक्त ने किया समीक्षा

Location: Garhwa


जल जीवन मिशन, गढ़वा अंतर्गत क्रियान्वित विलंब से चल रहे 14 बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में कई गई ।समीक्षा बैठक में उक्त योजनाओं का बारी-बारी से विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिए गयें।


सर्वप्रथम हेताड़ कला-बेता बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की चर्चा की गई, जिसमे कार्य योजना को लंबित रहने का कारण पूछा गया। मौके पर उपस्थित संवेदक द्वारा बताया गया कि 04 टंकी बनकर तैयार है एवं कुछ पाइप लाइन के कार्य में समस्या है, जिसे पूर्ण कर योजना को माह अगस्त 2024 में चालू करते हुए लक्षित सभी घरों को पानी देने की बात कही गई। आदर-बरडीहा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में विलंब का कारण बताया गया कि Raw Water के पाइप लाइन बिछाने में पीडब्ल्यूडी रोड के किनारे जगह नहीं होने के कारण पाइपलाइन बिछाव का रूट डायवर्ट किया गया है, जिसकी स्वीकृति हेतु संचिका संबंधित विभाग में लंबित है। संवेदक द्वारा बताया गया की डायवर्ट रूट में कुछ फॉरेस्ट क्लीयरेंस की भी समस्या है, जिसका समाधान 2-3 दिन में करते हुए योजना के सभी घटकों का कार्य पूर्ण कर माह अगस्त 2024 में जलापूर्ति चालू कर दिया जायेगा। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा निर्देशित किया गया कि माह अगस्त तक योजना चालू कर जलापूर्ति कार्य चालू करें। गोदरमाना बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना समीक्षा के क्रम में संवेदक द्वारा बताया गया कि योजना लगभग पूर्णता की स्थिति में है। इसके सभी घटकों का कार्य पूर्ण कर अगस्त में जलापूर्ति चालू कर दिया जायेगा। ओखरगाड़ा-चेचरिया बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की चर्चा के दौरान संवेदक अनुपस्थित
पाए गए, जिसके कारण इस योजना का समीक्षा नहीं किया जा सका एवं उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक को काली सूची में डालने हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा प्रदीप कुमार सिंह को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। रामपुर-तडहे बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की कार्यप्रगति अच्छा पाया गया एवं संवेदक को माह अगस्त तक योजना को पूर्ण कर जलापूर्ति प्रारंभ करने की बात कही। जनेवा-करचाली बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्रगति भी ठीक पाए जाने पर सभी घटकों का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए अगस्त तक जलापूर्ति प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया गया। सगमा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में बताया गया कि योजना में सभी घटकों पर कार्य चल रहा है। इस योजना को समय से पहले पूर्ण करने एवम सभी अच्छादित घरों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। कांडी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना में संवेदक द्वारा बताया गया कि 03 ESR का कार्य प्रगति पर है, 01 ESR के कार्य हेतु भूमि विवाद हो गया था। परन्तु पुनः एनओसी मिल जाने एवं दिसंबर 2024 तक सभी घटकों का निर्माण कार्य पूर्ण कर योजना से जलापूर्ति प्रारंभ कर दिए जाने की बात कही गई। रानाडीह-खुटहेरिया बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना
समीक्षा के क्रम में योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सितंबर 2024 में योजना पूर्ण कर जलापूर्ति चालू कर देने की बात कही गई। चामा-करकोमा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना में
संवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि इंटेकवेल का कार्य 70% पूर्ण है, WTP का कार्य 60% पूर्ण कर लिया गया तथा 03 ESR में कार्य प्रगति पर है। 01 ESR में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर संवेदक द्वारा बताया गया कि भूमि का NOC मिला है परंतु ग्रामीण भूमि विवाद कर रहे हैं। इस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी से बात करके सुरक्षा व्यवस्था के साथ ESR का कार्य प्रारंभ करने तथा जल्द से जल्द योजना चालू करने का निदेश दिया। नगर उंटारी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति ठीक बताई गई एवं समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण कर जलापूर्ति चालू करने की बात कही गई। मोरबे बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के संवेदक भी बैठक में अनुपस्थित पाए गए, जिसपर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इस योजना का कार्य अक्टूबर 2021 में ही पूर्ण करना था। परंतु आज तक इस योजना को पूर्ण नहीं किया गया। संबंधित संवेदक को 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया अन्यथा संबंधित फर्म को काली सूची में डालते हुए मुख्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। मेराल-रमना बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना में संवेदक द्वारा बताया गया कि 04 ESR में से 02 को चालू कर दिया गया है, 02 ESR चालू करने में NHAI की ओर से समस्या है। रैयतों को अधिग्रहित भूमि का पैसा नहीं मिला है, जिसके कारण अतिक्रमण मुक्ति अभियान नहीं चलाई गई है तथा योजना का कार्य बाधित है। समस्या के निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संबंधित योजनाओं के संवेदक तथा उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।


#TeamPRD (GARHWA)

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

रामकथा के पांचवें दिन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और राम विवाह का आध्यात्मिक विवेचन

रामकथा के पांचवें दिन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और राम विवाह का आध्यात्मिक विवेचन

गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान

इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान
error: Content is protected !!