
Location: पलामू
डालटनगंज (पलामू): गढ़वा जिला के देवगाना गांव की एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जो डालटनगंज के जेलहाता स्थित वनजा आरोग्य केंद्र में कूल्हे के ऑपरेशन के लिए भर्ती थीं, को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी। रक्त की उपलब्धता न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा के प्रयास से तलैया निवासी मिंटू दुबे ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही यह खबर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी और गुड्डू तिवारी गोवावल को मिली, उन्होंने पलामू प्रमंडल में पिछले दस वर्षों से रक्तदान जागरूकता अभियान चला रहे धीरज मिश्रा से संपर्क किया। धीरज मिश्रा, जो सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संचालक भी हैं, ने संस्था के सक्रिय सदस्य सूरज पांडेय से संपर्क कर मिंटू दुबे से रक्तदान करवाया और महिला को समय रहते रक्त उपलब्ध कराया।
इस कार्य के लिए धीरज मिश्रा ने रक्तदाता मिंटू दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसी सहयोग और टीम भावना से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू तिवारी ने श्री मिश्रा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा में ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं। वहीं, चंदन तिवारी और रक्तवीर सूरज पांडेय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी समाज के हर वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। रक्तदान, सेवा कार्य और धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी समाज के लिए शुभ संकेत है।