
Location: पलामू
मेदिनीनगर।नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव निवासी शिव बालक राम की पत्नी ननकी देवी उम्र 58 वर्ष,पुत्री पूनम कुमारी उम्र 19 वर्ष,सुनीता कुमारी उम्र 17वर्ष को जमीनी विवाद में गांव के ही सुदेश राम उनकी पत्नी मंजू देवी और रवि कुमार,देवमतिया कुंवर सहित अन्य परिवार के लोगो ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस मारपीट में साथ देने वाला गांव के विजय राम की मुख्य भूमिका है।इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी ननकी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।