

गढ़वा: दैनिक जागरण के तत्वावधान में जागरण हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड – 2025 का भव्य आयोजन होटल रैडिसन ब्लू, रांची में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, दैनिक जागरण रांची के महाप्रबंधक पारितोष झा, एजीएम धर्मेंद्र कुमार और डॉ. शशि बाला सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से आए चिकित्सकों और समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गढ़वा जिले के चौधरी जनरल एंड लकवा हॉस्पिटल के चेयरमैन सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदेव चौधरी को भी चिकित्सा सेवा और सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स के प्रोफेसर डॉ. मृत्युंजय मुंडू व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. कुलदेव चौधरी ने सरकारी सेवा के साथ-साथ अतिसुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है। उन्होंने खासकर पिछड़े क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही, बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।
सम्मान ग्रहण करने के बाद डॉ. चौधरी ने कहा, “मैं एक गांव की गली से निकलकर चिकित्सक बना हूं। मानवता की सेवा ही मेरा धर्म है। समाज के बीच रहकर सेवा करने में जो संतोष और सम्मान मिलता है, वह अनमोल है।” उन्होंने यह सम्मान अपने दिवंगत माता-पिता, गुरुजनों, परिवार और शुभचिंतकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन्हें समाज के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगी।
इस कार्यक्रम में डॉ. कुलदेव चौधरी की धर्मपत्नी डेंटल सर्जन डॉ. जुली कुमारी और बेटी ओलिविया रानी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए दैनिक जागरण परिवार का आभार व्यक्त किया।