Location: Garhwa
पलामू में मोदी का चलेगा जादू की गठबंधन करेगा कमाल
आज सातवें फेज का मतदान चल रहा है ।पर चुनाव परिणाम को लेकर पलामू लोकसभा जीतने के दावे इंडिया तथा एनडीए गठबंधन दोनों ओर से किए जा रहे हैं। एनडीए गठबंधन को मोदी के नाम पर तीसरा मर्तबा भी बीडी राम के पक्ष में लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अस्वश्त दिख रहा है ।वहीं इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुईयां के समर्थकों को एनडीए के खिलाफ जातीय गोलबंदी का भरोसा है।
इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनाव परिणाम के पीछे जो तर्क गढ़ा जा रहा है उसमें राजद के माई समीकरण के साथ पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र के ममता भुईंयां की स्वजातीय मतदाताओं के साथ सर्वाधिक आबादी वाले दलितों की चमार जाति का एक मूस्त समर्थन के आधार पर चुनाव जीतने की भरोसा है। इसके पीछे जो तर्क दिया जा रहा है उसके अनुसार इस बार बसपा के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा को उनके पार्टी का आधार वोट चमार जाति का समर्थन 10% से ज्यादा नहीं मिलने की बात कही जा रही है। कामेश्वर बैठा के संदर्भ में तो यहां तक दावे किए जा रहे हैं कि इस बार 50 हजार भी वोट ला पाएंगे या नहीं इसे लेकर संदेह जताते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत का मजबूत आधार बताया जा रहा है।
इस बार के चुनाव में एनडीए गठबंधन हो अथवा इंडिया गठबंधन सबकी दावेदारी विधानसभा वार विधायकों तथा विधायकों के विरोधी नेताओं के भरोसे को भी चुनाव जीतने का मूल आधार, इस आधार पर भी बनाया जा रहा है कि संबंधित पार्टी के गठबंधन से जुड़े संभावित आने वाली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में पसीना बहाया गया है।
एनडीए गठबंधन की ओर से जो तर्क दिया जा रहा है उसके अनुसार पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र के भवनाथपुर, गढ़वा तथा डाल्टनगंज विधानसभा चुनाव क्षेत्र को बीडी राम के पक्ष में मजबूत दावे किए जा रहे हैं ।जबकि इंडिया गठबंधन को पाटन छतरपुर हुसैनाबाद तथा बिश्रामपुर पर भरोसा है। चाहे एनडीए गठबंधन हो अथवा इंडिया गठबंधन दावे जितने भी चुनाव जीतने का किए जा रहे हो पर चुनाव परिणाम को लेकर सबकी सांसें अटकी हुई है ।इसलिए कि इस बार का चुनाव 2014 और 19 की तुलना में कांटेदार मुकाबला है। इस पर सबकी सहमति है। हालांकि एनडीए के समर्थकों का तर्क है कि 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम को 72.6% मत मिला था। ऐसे में इस बार इंडिया गठबंधन इतने बड़े मार्जिन को मेकअप नहीं कर पाएगा। किसके दावे में कितना दम हैं 4 जून का समय करीब आ चुका है। आज शाम 6:00 बजे के बाद सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर भी टिकी है ।कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा पर पलामू लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए इंडिया दोनों गठबंधन के समर्थकों की धड़कन बढ़ गई है।