
Location: Ranka
रंका (गढ़वा): रंका-रमकंडा मुख्य सड़क निर्माण कार्य में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी की ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से मानपुर गांव की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य बंद करवा दिया और सड़क जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी की ग्रेडर मशीन लिदीकंडा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी थी। इसी दौरान लिदीकंडा निवासी कमरूद्दीन अंसारी की 55 वर्षीय पत्नी हसबुन बीवी अपने घर से सड़क पार कर दूसरे घर जा रही थीं। उसी समय विपरीत दिशा से तेज़ी से आ रहे एक हाईवा ट्रक से बचने के प्रयास में वह ग्रेडर मशीन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर निर्माण कार्य को ठप कर दिया। चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि दिलाने की पहल की। वहीं, गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक ने मृतका के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।