
Location: पलामू
मेदिनीनगर।रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का उद्घाटन बिश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत,रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार,स्कूल के निदेशक एस एम एस्ले,सीटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,नगर प्रबंधक प्रभात कुमार,रेहला थाना के एसआई चंदन नाहर व फाउंडेशन की सचिव रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.समारोह में सबसे पहले शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.वर्ग छः का छात्र राकेश कुमार चौधरी 99.63 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बना.अतिथियों ने स्कूल टॉपर सहित सभी कक्षा के टॉपरों को शिल्ड,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया.कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कार भी जरूरी है.रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को अनुशासन व संस्कार के साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिये ही जाना जाता है.उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा में बेहतर करने के लिये कई उपाय बताते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना की.थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही विकास का सभी द्वार खुलता है.शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती.इसलिए बच्चे शिक्षा हासिल करने के लिये हमेशा कड़ी मेहनत करें.उन्होंने बच्चों को भविष्य के लिये कई टिप्स भी दिया.निदेशक एस एम एस्ले ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसका श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व बच्चों के कड़ी मेहनत को दिया.प्राचार्य मोनिका एक्का ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है.स्कूल के छात्र – छात्राओं का औसत प्राप्तांक 95.5 प्रतिशत रहा.मौके पर प्रीति चौरसिया,नूतन कुमारी,आशा कुजूर,संजय तिवारी, जोशमिता कुजूर,फिलिसिया तिर्की,संजय कुजूर,मनीष गुप्ता,अलबीना एक्का,इबरार अंसारी,प्रतिमा विश्वकर्मा,भूषण मिंज,गौतम कुमार,नितेश मिश्रा,आबिद अली,पूनम खलखो,नेहा तिर्की,प्रियांजली शुक्ला सहित स्कूल के सभी शिक्षक -शिक्षिका,छात्र -छात्रा व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.