
Location: Garhwa
गढ़वा: समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शेखर जमुआर ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत चापाकल मरम्मति वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को देखते हुए यह पहल की गई है, जिसके तहत प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति की जाएगी।
मरम्मति वाहन में मिस्त्री व मजदूरों की टीम तैनात रहेगी, जो मौके पर जाकर चापाकलों को दुरुस्त करेगी। उपायुक्त ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 18003456502 पर कॉल कर मरम्मति हेतु सहायता प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
