गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा में सड़क निर्माण की उठाई मांग

Location: Garhwa

गढ़वा : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गढ़वा विधायक एवं सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा प्रखंड की चार प्रमुख सड़कों के अविलंब निर्माण की मांग सरकार के समक्ष रखी।

विधायक तिवारी ने कहा कि रमकंडा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा का अभाव है, जिससे हजारों लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जाए।

निर्माण की मांग की गई सड़कें:

  1. उदयपुर से मस्जिद होते हुए हड़बड़िया नदी तक – 5 किमी
  2. उदयपुर के ठूराई भुइहर के घर से अर्जुन कुआं तक – 2 किमी
  3. ग्राम बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी टोला तक – 6 किमी
  4. ग्राम बलीगढ़ मुख्य पथ से तेतरडीह बस्ती तक – 2.5 किमी

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

विधायक ने बताया कि इन सड़कों के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा की गतिविधियों में दिक्कत होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, व्यापारियों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। खासकर बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाते हैं, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

आर्थिक और सामाजिक विकास पर प्रभाव

सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि इन सड़कों के बनने से न सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के कई गांव अब भी सड़कों के अभाव में विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं, जिसे दूर करना बेहद जरूरी है।

सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग

विधायक तिवारी ने सरकार से अनुरोध किया कि इन चारों सड़कों के निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाए और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों में उम्मीद

इस मांग को लेकर रमकंडा प्रखंड के ग्रामीणों में उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन सड़कों का निर्माण हो जाता है, तो यह गांव के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा

228 total views , 1 views today

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    ट्रैक्टर के धक्के से किराना दुकान संचालक घायल,हालत गंभीर।

    ट्रैक्टर के धक्के से किराना दुकान संचालक घायल,हालत गंभीर।

    रंका-गढ़वा: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद रातभर तेज डीजे साउंड, प्रशासन मूकदर्शक – आम लोग परेशान

    रंका-गढ़वा: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद रातभर तेज डीजे साउंड, प्रशासन मूकदर्शक – आम लोग परेशान

    कड़िया धाम के पास तीन बाइक की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल – एक गढ़वा रेफर

    कड़िया धाम के पास तीन बाइक की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल – एक गढ़वा रेफर

    दो अलग-अलग शादियों में डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल – घर में घुसकर की गई पिटाई, चार नामजद सहित 8–10 अज्ञात पर मामला दर्ज

    दो अलग-अलग शादियों में डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल – घर में घुसकर की गई पिटाई, चार नामजद सहित 8–10 अज्ञात पर मामला दर्ज
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!