
Location: Garhwa
गढ़वा: विधायक सह सभापति सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में रंका प्रखंड की विभिन्न सड़कों के निर्माण और मेराल प्रखंड के बनुआ गांव में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की जमीन वापसी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने बिश्रामपुर-गोरेयाबखार, भदुआ बस्ती, चुटिया-खापोटांड, बरदरी-पेटकोड़वा टोला और सेवाडीह-गोबरदाह श्मशान घाट तक सड़कों के निर्माण की मांग की।
इसके अलावा, विधायक ने बनुआ गांव में एससी-एसटी समाज की भूमि पर दबंगों के कब्जे का मामला उठाते हुए कहा कि ये लोग सैकड़ों वर्षों से वहां रह रहे हैं और उनके पास खतियान भी है, लेकिन दबंग उन्हें बंदूक के बल पर जमीन छोड़ने को मजबूर कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की जमीन दबंगों से मुक्त कराकर उन्हें वापस दिलाई जाए।
