
Location: Garhwa
गढ़वा : गढ़वा विधायक सह सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बुधवार को विधानसभा में रमकंडा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने इसे जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए सरकार से शीघ्र स्वीकृति देने की अपील की।
विधायक ने बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी होते ढेगुरा तक, गोबरदाह से बाहाहारा बस्ती तक, रमकंडा-भंडरिया मुख्य पथ से सेमरटांड़ टोला तक, पटसर से रोहनटांड़ होते पत्थरगडवा मुख्य पथ तक, रमकंडा-रक्सी रोड में मनोज पासवान के घर से ढेबुआरी बस्ती तक, तथा रक्सी हरिजन टोला से मेलाटांड़ होते गोलबांध तक सड़कों के निर्माण की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। उन्होंने सरकार से शीघ्र संज्ञान लेने और सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।
