गढ़वा में पहली बार शिक्षकों के लिए सेवा पुस्तिका कैम्प का आयोजन, डीईओ कैसर रजा ने लिखी नई इबारत

गढ़वा: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कैसर रजा के नेतृत्व में गढ़वा जिले के इतिहास में पहली बार नवनियुक्त माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के लिए सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) ओपन करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट राजकीयकृत रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय, गढ़वा के सभागार में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ कैसर रजा को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर किया गया। इसके बाद झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ (झारोटेफ) के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार और अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीईओ कैसर रजा ने कहा कि कार्यालय और विद्यालय के बीच संवादहीनता को खत्म करने तथा शिक्षकों के लंबित कार्यों को समय पर निपटाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने शिक्षकों से विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए छात्रहित में कार्य करने की अपील भी की।

कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी एवं जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान डीईओ ने सैकड़ों शिक्षकों का सेवा पुस्तिका ओपन कर वितरित किया।

झारोटेफ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने डीईओ गढ़वा के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के बीस वर्षों के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सेवा पुस्तिका ओपन कर शिक्षकों को वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि डीईओ कैसर रजा की नवाचारी सोच और शिक्षक हित की भावना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।

कार्यक्रम के दौरान संगठन सचिव सूर्यजीत पांडेय समेत कई शिक्षक नेताओं ने भी डीईओ गढ़वा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कैम्प में लगभग ढाई सौ शिक्षक उपस्थित रहे। कई शिक्षक सेवा पुस्तिका पाकर भावुक हो गए। जिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका समयाभाव के कारण वितरित नहीं हो सकी, उन्हें डीईओ कार्यालय में प्रधान सहायक या डीईओ के करकमलों से वितरित किया जाएगा।

डीईओ कैसर रजा ने कहा, “कार्यालय और विद्यालय के बीच संवादहीनता को खत्म करने का यह छोटा सा प्रयास आप सबों के सहयोग से सफल हुआ है।”

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने किया पंशाला का उद्घाटन

    टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने किया पंशाला का उद्घाटन

    बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘रेड डे’ सेलिब्रेशन: छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह ने जीता दिल

    बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘रेड डे’ सेलिब्रेशन: छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह ने जीता दिल

    सरकारी राशि घोटाले के आरोप में प्रभारी हेडमास्टर नीरज तिवारी प्रभार मुक्त, डीएससी ने मांगा स्पष्टीकरण

    सरकारी राशि घोटाले के आरोप में प्रभारी हेडमास्टर नीरज तिवारी प्रभार मुक्त, डीएससी ने मांगा स्पष्टीकरण

    मझिआंव में दवा व्यवसायी के पुत्र वरुण जायसवाल की मृत्यु, नगर में शोक

    भवनाथपुर में मुखिया पति राजेश्वर पासवान आपसी विवाद में घायल, गढ़वा रेफर

    भवनाथपुर में मुखिया पति राजेश्वर पासवान आपसी विवाद में घायल, गढ़वा रेफर

    बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी परीक्षा परिणाम घोषित, कामना और कोमल गुप्ता संयुक्त टॉपर

    बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी परीक्षा परिणाम घोषित, कामना और कोमल गुप्ता संयुक्त टॉपर
    error: Content is protected !!