
Location: Garhwa

गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित होटल पद्मावती में रविवार को ‘द अरविंद शोरूम’ का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, उप विकास आयुक्त राज महेश्वरम और रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर स्टोर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, ‘द अरविंद स्टोर’ के चीफ व्यवसाय अधिकारी प्रणव देव और स्टोर के प्रोपराइटर राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विधायक अनंत प्रताप देव ने स्टोर के उद्घाटन पर खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक होते हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने स्टोर संचालकों को शुभकामनाएं दीं और इसे शहर के आर्थिक व सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने वाला कदम बताया।
पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि गढ़वा में अब कई ब्रांडेड शोरूम खुल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को खरीदारी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने स्टोर संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए इसे गढ़वा के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
स्टोर के प्रोपराइटर राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा, “हम ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं देने का वादा करते हैं। यह स्टोर रेडीमेड और कस्टम टेलरिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए जाना जाएगा।”
स्टोर की भव्य लॉन्चिंग के अवसर पर ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट और विशेष ऑफर दिए गए, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया।
कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मो. यासीन अंसारी, डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, मनीष कमलापुरी समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
