
Location: Garhwa
गढ़वा : सोनपुरवा स्थित रामलाल कुटी मंदिर परिसर में गोंड समाज द्वारा भव्य भंडारा एवं सरहुल महोत्सव मंगलवार को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रथम मंगलवारी एवं सरहुल पूजा महोत्सव के अवसर पर किया गया, जिसमें दोपहर 1 बजे से लेकर मंगला जुलूस समाप्ति तक श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से लिया प्रसाद
इस विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में गोंड समाज के पदाधिकारियों एवं युवा सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री हीरालाल गोंड, उपाध्यक्ष श्री मुकेश गोंड, सचिव श्री प्रमोद गोंड, सह सचिव श्री शिवशंकर गोंड (छोटन गोंड), महामंत्री श्री सचिन गोंड, कोषाध्यक्ष श्री अंकित गोंड समेत कोर कमिटी के सदस्य दिलीप गोंड, तुलसी गोंड, लल्लू गोंड, सोनू गोंड, सन्नी गोंड का विशेष योगदान रहा।
युवा शक्ति से पिंटू गोंड (भगिना) और सुभाष गोंड ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, संरक्षक मंडली के वरिष्ठ सदस्य उपेंद्र गोंड, प्रेम गोंड, जमुना गोंड, शंकर गोंड, हरी गोंड ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और समाज को संगठित रहने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बना आयोजन
गोंड समाज ने इस आयोजन को सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया और भविष्य में इसे और भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।
