
Location: Garhwa
गढ़वा: शहर में श्री राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह द्वारा शुरू किए गए नए परिधान प्रतिष्ठान द अरविंद स्टोर का हाल ही में भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं गढ़वा विधायक आदरणीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके व्यापार की उन्नति की कामना की।
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान न सिर्फ शहर के व्यापारिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने गुड्डू सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और नवाचार समाज के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में झामुमो नेता ताहिर अंसारी, चंदन जैसवाल, अरविंद यादव, प्रियम सिंह, राजा सिंह, मयंक द्विवेदी, गुड्डू तिवारी, आलोक मिश्रा, शैलेन्द्र पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने गुड्डू सिंह को नए व्यापार की शुरुआत पर बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दीं

