गढ़वा जिले के शोक-संतप्त परिवारों से मिले सांसद बी.डी. राम, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन ,हेमंत सरकार में अपराध चरम पर, अपराधी हो गए हैं निरंकुश : बी.डी. राम

Location: Meral


मेराल (गढ़वा)। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर हाल ही में असमय मृत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

सांसद सबसे पहले लखेया गांव पहुंचे, जहां विगत दिनों वज्रपात की चपेट में आने से शम्भू बैठा और धर्मेन्द्र राम की मौत हो गई थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इसके बाद उन्होंने लखेया में ही कुएं में डूबने से मृत चन्दन पासवान के परिजनों से भी मुलाकात की। श्री राम ने इस मामले में प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और आपराधिक घटनाएं अपने चरम पर हैं। सरकार कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

सांसद बी.डी. राम ग्राम गोंदा भी पहुंचे, जहां कुछ दिन पहले करंट लगने से भाजपा कार्यकर्ता नंदू कुशवाहा की असमय मृत्यु हो गई थी। उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

इसके अलावा सांसद राम ने मेराल में भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के पुत्र तरुण देव की वज्रपात से हुई मृत्यु पर उनके निवास पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

अंत में वे गढ़वा पहुंचे और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर बिंद की बहू की लम्बी बीमारी के कारण हुई मृत्यु पर परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय चौबे, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, सूरज गुप्ता, भोला चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष रूपू महतो, विजय गुप्ता, चंद्रमणि पाठक, महेंद्र सिंह, अरविंद पांडेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    अमन कुमार नेगढ़वा पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाला पदभार

    अमन कुमार नेगढ़वा पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाला पदभार

    मझिआंव: राशिद मियां के निधन पर मुस्लिम कमेटी ने जुटाया चंदा, परिजनों को दी आर्थिक सहायता

    मझिआंव: राशिद मियां के निधन पर मुस्लिम कमेटी ने जुटाया चंदा, परिजनों को दी आर्थिक सहायता

    नगर उंटारी में विधिक सेवा समिति की पहल पर लोगों को पिलाया गया ओआरएस घोल, किया गया वितरण

    नगर उंटारी में विधिक सेवा समिति की पहल पर लोगों को पिलाया गया ओआरएस घोल, किया गया वितरण

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने नेनुआ मोड़ पर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, बिजली तार हटाने का दिया निर्देश

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने नेनुआ मोड़ पर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, बिजली तार हटाने का दिया निर्देश

    मेराल प्रखंड में पशुओं के लिए युद्धस्तर पर चल रहा वैक्सीनेशन अभियान, टैगिंग भी अनिवार्य

    राधाकृष्ण प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल और करुई स्कूल का मैट्रिक परिणाम शत-प्रतिशत, छात्राओं ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

    राधाकृष्ण प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल और करुई स्कूल का मैट्रिक परिणाम शत-प्रतिशत, छात्राओं ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
    error: Content is protected !!