
Location: Shree banshidhar nagar
आयुष राज सहित चार छात्रों ने अर्जित किए सम्मानजनक अंक, स्कूल और क्षेत्र को किया गौरवान्वित
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर परिषद क्षेत्र के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एम.के. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 2nd गढ़वा जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन एवं गढ़वा जिला ओलंपिक संघ से संबद्ध गढ़वा राइफल क्लब द्वारा 3 अगस्त को जी.एन. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, गढ़वा में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 21 छात्र-छात्राओं (17 बालक एवं 4 बालिकाएं) ने भाग लिया, जिनमें से चार छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन छात्रों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
- आयुष राज – 30 अंक
- रोशन सिंह – 8 अंक
- आयुष गोस्वामी – 6 अंक
- अनुराग राज – 3 अंक
छात्रों को प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के प्रशिक्षित कोच सौरभ यादव द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। कोच ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने कठिन अभ्यास, अनुशासन और लगन के साथ खुद को तैयार किया, जिसका परिणाम सफलता के रूप में सामने आया।
विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह, डायरेक्टर मनीष सिंह, प्रबंधक रवींद्रनाथ शर्मा, ट्रांसपोर्ट मैनेजर संदीप सिंह और प्राचार्य डॉ. राय रोज़ सिंह ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. अभिमन्यु सिंह ने कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, कोचिंग और विद्यालय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।”
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।