Location: Garhwa
गढ़वा : गढ़वा जिला के सभी ब्लॉक परिसरों में 24 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है , जिसमें गढ़वा जिला के शहरी एवम ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआईएस लिमिटेड द्वारा बहाली करके चयनित किया जायेगा। यह जानकारी ग्रुप कमान्डेंट रमेश कुमार जसवाल द्वारा दी गई, जिसमें जवानों का शारीरिक शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदन फॉर्म शुल्क रुपए 350 रूपए देय होगा। इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्ल टेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में 1 मास का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर में आने के बाद उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद उनको एक मास का भोजन रहना, और कीट उपलब्ध कराई जाएगी।
जिसमें पी0 टी0, डी्ल, ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, भी0 आई0 पी0 सुरक्षा, प्राथमिक उपचार , फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके एसआईएस लिमिटेड के 3000 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।
भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती रमेश कुमार जसवाल ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए और लंबाई कम से कम 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा।