गढ़वा : गढ़वा के पुराने समाहरणालय स्थित नगर परिषद कार्यालय में कंप्यूटर सेट की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पुटन बिन्द का पुत्र बाबू बिन्द, संत बिन्द का पुत्र धीरज बिन्द और मोतीचंद बिन्द का पुत्र ऋषि बिन्द शामिल है।
पुलिस के अनुसार, नगर परिषद कार्यालय से कंप्यूटर सेट की चोरी की शिकायत पर जांच की गई। शुक्रवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि चोरी का सामान एक घर में रखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंप्यूटर सेट बरामद किया और तीनों युवकों से पूछताछ की। युवकों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर उन्हें जेल भेज दिया गया।