
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर प्रखंड के चीरू पंचायत के पटखाही गांव में रविवार दोपहर 2:30 बजे मल्लू साव और विजय साव के खलिहान में अचानक आग लग गई।आग लगने की वजह से खलिहान में रखे मसूरी, खेसारी, चना, लोटनी का फसल जलकर राख हो गया। इस अगजनी की घटना में दोनों किसान को लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना कैसे हुई किसी को पता नहीं चल पाया है। वही अगजनी से पीड़ित किसान प्रशासन से मुआवजा के लिए छतरपुर अंचल अधिकारी को सोमवार को आवेदन देने की बात कही गई है।