Location: Shree banshidhar nagar
एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण रखने का दिया निर्देश
श्री बंशीधर नगर:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
एसडीपीओ ने नगर उंटारी सभी थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह बताया कि अपराध नियंत्रण और पुराने कांड को निष्पादन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में भीड़-भाड़ जगहों तथा रात्रि में गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने,पुराने कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना को देखते हुए गुरुवार से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।जिसमें एमभी एक्ट के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने वाले चालक,बिना ड्राइवरी लाइसेंस,ट्रिपल लोडिंग तथा तेज गति से मोटरसाइकल चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई कि जाएगी। नगर उंटारी पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार,धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार,रमुना थाना प्रभारी अशफाक आलम, बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह,भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार,केतार थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी,खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी तथा हरिहरपुर ओपी थाना प्रभारी निरंजन कुमार,कार्यालय के साक्षर आरक्षी अमित ओझा तथा राजेश कुमार मौजूद थे।
परिवार नियोजन पखवारा
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाला परिवार नियोजन पखवारा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, विभूति भूषण चौबे, जिप प्रतिनिधि प्रमोद राम, प्रमुख प्रतिनिधि रबिंद्र पासवान, उप प्रमुख गणेश देव, तथा उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया की स्वास्थ विभाग द्वारा कई योजना चलाया जा रहा है जिसमे बंध्यकरण आपरेशन, पुरुष नसबंदी, कॉन्डम सहित अन्य योजना है जिससे बढ़ते जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। उपस्थित अतिथियों ने कहा की भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजना चला रही है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार की जरूरत है। उन्होंने कहा की ग्राम सहिया अपने अपने कार्य क्षेत्र में नियंत्रण को लेकर लोगो को जागरूक करे। हम दो हमारे दो मूल मंत्र के साथ लोगो को स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे सुविधा का लाभ ले। कार्यक्रम में नेत्र पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, बीपेश राज तमांग, अनुरंजन पांडेय, कृति कुमारी ,अनिमेष राज,लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, अशफाक अहमद, सीएचओ प्रेमा लकड़ा, सोनम कुमारी, अस्पताल कर्मी सुषमा गुप्ता, संचरिया तिग्गा, गरिमा तिर्की, सबीना खातून, नीलम लता, संगीता कुमारी, रेशम कुमारी सहित काफी संख्या में अस्पताल के कर्मी और ग्राम सहिया उपस्थित थे।
बैठक
नगर ऊंटरी के प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड के सभी मुखीया तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।बैठक में निर्देश दिया गया कि वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी वन ग्रामों में निवासीत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को व्यक्तिगत एवं सांप्रदायिक वन पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा। अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के सभी मुखिया तथा जनता प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया।जिसमें सभी को कहा गया है कि वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी वन ग्रामों में निवासीत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को व्यक्तिगत एवं सांप्रदायिक वन पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि 14 जुलाई तक अंचल कार्यालय में आवेदन जमा कर दे।क्योंकि 15 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय में रिपोर्ट भेजनी है।बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक शंभू रजक,अंचल कार्यालय के प्रधान प्रकाश कुमार,मुखिया विवेक कुमार,अनुराधा देवी,सविता देवी,उषा देवी,सनिधा सोनी तथा कई मुखिया सहित अंचल कार्यालय के कई कर्मी शामिल थे।
एसडीओ ने सर्किट हाउस का किया निरीक्षण
:-अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने दिन गुरुवार को सर्किट हाउस का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सर्किट हाउस में साफ सफाई,लाइट कि व्यवस्था और जो भी कमियां हैं उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सर्किट हाउस का निरीक्षण किया गया।इसमें साफ-सफाई तथा जो भी कमियां है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि आगामी 12 जुलाई को होने वाली भाजपा का अभिनंदन विजय संकल्प कार्यक्रम होनी है। उसी को लेकर सर्किट हाउस का निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण में भूमि उप समाहर्ता सिलवंत भट्ट,अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट हंस हेंब्रम शामिल थे।