
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पांकी थाना क्षेत्र के सदाबह गांव निवासी स्वर्गीय सीता भुइयां का पुत्र बासु भुइयां उम्र 30 वर्ष अपने घर में खपड़ा फेरने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।खपड़ा से उसका गर्दन कट गया गर्दन में करीब 12 टांके लगे हैं। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह बासु भुइयां अपने मिट्टी के मकान पर चढ़कर कपड़ा फेर रहा था। इसी बीच अचानक वह मिट्टी के मकान से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।खपड़ा से उसका गर्दन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतरीन इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।