क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने सात सूत्री मांग को ले किया प्रदर्शन

Location: Manjhiaon

: क्रांतिकारी किसान मजदूर यूनियन के द्वारा वार्ड नंबर 9 ,10, 11 ,12 के लोगों के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष सात सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारी ने अस्पताल के पास से किसान मोर्चा के झंडा के साथ ध्वनी विस्तार वाद्य यंत्र एवं वाहनों के सहारे काफी संख्या में महिला- पुरुष रैली निकाली गई , जो मेंन रोड, बस स्टैंड, ब्लॉक रोड होते हुए नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना स्थल पर पहुंचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान नगर पंचायत में भ्रष्टाचार समाप्त करो रिश्वतखोरी बंद करो कार्यपालक पदाधिकारी होश में आओ एवं वार्ड नंबर 9,10,11, एवं 12 वार्ड को नगर पंचायत से बाहर करो ,आदि नारे लगाए जा रहे थे ,जिसका नेतृत्व समाजसेवी सह क्रांतिकारी किसान मजदुर यूनियन के प्रभारी बिंदेश्वरी पाल उर्फ अशोक पाल ने की।तथा अध्यक्षता नपं के पूर्व उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा एवं पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खां के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी किसान मजदुर युनियन जन संग्राम मोर्चा के प्रभारी बिंदेश्वरी पाल उर्फ अशोक पाल ने कहा कि नगर पंचायत में गरीबों के विकास कार्य नहीं हो पा रहा है, यहां पर भ्रष्टाचार का आलम बना हुआ है तथा सभी नगर पंचायत वासियों को विकास कार्य नहीं किया जा रहा है बल्कि उल्टे केवल टैक्स की उगाही की जा रही है, जिससे नगर पंचायत वासि त्राहिमाम कर रहे हैं।तथा वार्ड नंबर 9, 10, 11 , एवं 12 को बिल्कुल उपेक्षित किया गया है,नाली- गली,पूल पुलिया नहीं बनाया गया, तथा गरीबों के द्वारा आवास पुरा एक से डेढ़ वर्ष करके नगर पंचायत कार्यालय का दौड़ लगाकर थक हार जाते हैं,पर बिना पैसा दिये उन्हें आवास की राशि उनके लाभुकों के खाता में पैसा नहीं दी जा रही है। केवल टैक्स वसूली की जा रही है, तथा खजूरी, विरबंधा, लकड़ही, भुसुआ, ढ़ोघातर सहित अन्य जंगली क्षेत्र को नगर पंचायत में किया गया है ,तथा वहां पर किसी प्रकार की नगर पंचायत के द्वारा सुविधा नहीं दी जा रही है, वही आमर पश्चिम टोला में तालाब का सुंदरीकरण में भारी अनियमितता संवेदक के द्वारा की गई है, जीसे अबिलंब जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसमें बिचौलिया हावी हैं, सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नगर पंचायत के तानाशाह कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मनमानी करते हुए गरीब गुरुबो टेंपू चालकों, ठेला -खेमचा चलाने वालों से बल पुवॅक फाइन के नाम पर अवैध रुप से पैसा वसूली की जा रही है ,जो सरासर अन्याय है, अगर वे अपने कार्यकाल में सुधार नहीं करते हैं तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे। साथ ही इस चिलचिलाती धूप में नगर पंचायत वासियों को सभी 12 वार्ड में पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है,तथा वार्ड नंबर 9,10,11, एवं 12 विकास कार्य नहीं किया जा रहा है ,सभा को संबोधित करनेवालों में पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खां,फरीद खां,नपं पूर्व उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा ,जन संग्राम मोर्चा पलामू अध्यक्ष बृजनंदन मेहता, अधिवक्ता विनय पाल, रमकंडा के प्रभारी मुन्ना राम, आदिवासी समन्वय समिति प्रदेश अध्यक्ष तपेश्वर सिंह, सरजू साहू,जिला से आए हुए सतेंद्र मेहता ,विष्णु देव प्रजापति सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है, धरना प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 3:00 तक कार्यक्रम चला। जिसमें नगर विकास विभाग झारखंड सरकार रांची को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के माध्य से 7 सूत्री मांग पत्र सिटी मैनेजर को सौंपा गया।
जिसमें मांग पत्र में: वार्ड नंबर 9, 10, 11, एवं 12 में आने वाले गांव को नगर पंचायत से अलग करने, सभी प्रकार के टैक्स मुक्त करने,नगर पंचायत में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने, सभी प्रकार के रुके हुए पेंशन के लाभुकों को अभिलंब दिलाने, पीने का शुद्ध पानी एवं खेतों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने ,आमर पश्चिम टोला वार्ड नंबर 9 स्थित तालाब का कराया गया सुंदरीकरण में भारी अनियमित की जांच करा दोषी पर कार्रवाई करनें,एवं खजूरी जलाशय योजना से निकला नहर जिसके खेत से होकर गुजरा है उस किसानों को मुआवजा देते हुए नहर को चालू कराने की मांग शामिल है।
इस मौके पर बासमती देवी, सोनम देवी, सीता देवी, सबीना खातून, लीला देवी, पानपति देवी, मनजीदा बीबी ,तेतरी देवी प्रतिमा देवी रीता देवी विद्वंती देवी संतोषी देवी चंपा कुमार सहित खजूरी, भुसुआ, बीरबंधा ,लकड़ही गांव सहित अन्य गांवों के लगभग काफी संख्या में नगर पंचायत वासी उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Vivekanand Upadhyay

Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

–Advertise Here–

News You may have Missed

सीआरसी रसोईया सह सहायिका की कुकिंग प्रतियोगिता में गायत्री देवी व अनिता देवी को मिला पुरस्कार”

सीआरसी रसोईया सह सहायिका की कुकिंग प्रतियोगिता में गायत्री देवी व अनिता देवी को मिला पुरस्कार”

बंशीधर नगर: शैलेंद्र शुक्ला की बोलेरो गाड़ी रात में आग से जलकर खाक”

बंशीधर नगर: शैलेंद्र शुक्ला की बोलेरो गाड़ी रात में आग से जलकर खाक”

लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन ने महाप्रसाद वितरण कर मानवता की सेवा का दिया संदेश

लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन ने महाप्रसाद वितरण कर मानवता की सेवा का दिया संदेश

‘कॉफी विद एसडीएम’: अखबार विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा, योगदान को मिला सम्मान

‘कॉफी विद एसडीएम’: अखबार विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा, योगदान को मिला सम्मान

एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना की मांग तेज

एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना की मांग तेज

मेराल: दलेली पंच मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल यात्रा आयोजित

मेराल: दलेली पंच मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल यात्रा आयोजित
error: Content is protected !!