
Location: Garhwa

गढ़वा: अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने बुधवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र की रामनवमी अखाड़ा समितियों के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक की। इस दौरान कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, ध्वनि नियंत्रण और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
चार सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को मिलेगा सम्मान
एसडीएम ने कहा कि कम तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक (80 डेसीबल सीमा में) का उपयोग करने वाले चार सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को प्रशासन पुरस्कृत करेगा। उन्होंने सभी समितियों से डीजे प्रतिबंध के आदेश का पालन करने की अपील की।
समितियों ने रखीं ये प्रमुख मांगें:
- धार्मिक स्थलों के पास मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाए।
- भारी वाहनों की नो-एंट्री सख्ती से लागू की जाए।
- रामनवमी के दौरान प्रमुख मार्गों पर जल छिड़काव और सफाई कराई जाए।
- खराब स्ट्रीट लाइट और झूलते तारों को जल्द ठीक किया जाए।
- रामनवमी जुलूस मार्ग में अवरोधक अतिक्रमण हटाया जाए।
एसडीएम ने बिना लाइसेंस वाले अखाड़ों से नियमानुसार लाइसेंस लेने को कहा और सभी युवा सदस्यों से सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि गढ़वा की रामनवमी की भव्यता को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करें।
एसडीएम संजय कुमार ने सभी समितियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ध्वनि सीमा के उल्लंघन और अन्य नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
