
“
गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के तहत अनुमंडल क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ रचनात्मक संवाद किया। एक घंटे चले इस अनौपचारिक संवाद में होटल व्यवसायियों ने खुलकर अपने सुझाव एवं समस्याएं साझा कीं।
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ पुष्कर गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और होटल संचालक शामिल हुए।
एसडीएम संजय कुमार ने होटल व्यवसाय को अति संवेदनशील बताते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने तथा ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रिकॉर्ड में रखने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने होटल संचालकों को झारखंड पर्यटन विभाग से पंजीकरण कराने की सलाह दी, जिससे उनकी विश्वसनीयता और सरकारी लाभों की पात्रता सुनिश्चित हो सके।
एसडीएम ने होटल परिसर में स्थानीय पर्यटन स्थलों जैसे सुखल्दरी, अन्नराज डैम, बंशीधर मंदिर आदि के चित्र और विवरण लगाने का सुझाव दिया, जिससे गढ़वा आने वाले पर्यटकों को स्थानीय स्थलों के प्रति रुचि बढ़े और पर्यटन को बल मिले।
मझिआंव मोड़ पर लगने वाले ट्रैफिक जाम, साफ-सफाई की कमी जैसे मुद्दों को होटल संचालकों ने प्रमुखता से उठाया। इस पर एसडीएम ने नगर परिषद को शहरी प्रबंधन बेहतर करने के निर्देश दिए।
होटल पद्मावत के संचालक राघवेंद्र नारायण सिंह और तिवारी रेस्ट हाउस के उमाकांत तिवारी ने कहा कि यह पहली बार है जब गढ़वा के सभी होटल संचालक एक मंच पर एकत्र हुए हैं। सभी ने मिलकर तय किया कि भविष्य में भी इस तरह की बैठकें नियमित रूप से की जाएंगी।
कार्यक्रम में होटल रॉयल पद्मावती, होटल वीनस इंटरनेशनल, होटल ठाकुर महल, होटल राज पैलेस, गुप्त वाटिका, आरडीएस इन, एसएनसी इंटरनेशनल, होटल कृष्णा हरि, होटल विकास इन, होटल जी श्री, सांझा चूल्हा, तिवारी रेस्ट हाउस आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।