
Location: Garhwa
गढ़वा: केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा के तत्वावधान में होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन रविवार को तारा मंडपम, चौधराना बाजार में किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उमंग-उत्साह के साथ पर्व का आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद केसरवानी समाज के अध्यक्ष एवं महिला पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। उपस्थित समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप मुनि के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।
मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन केवल होली के रंगों तक सीमित नहीं है, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा लगातार इस तरह के आयोजन कर समाज को एकजुट करने का काम कर रही है।
विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में एकता और सौहार्द बढ़ता है।
समारोह में स्थानीय कलाकारों ने होली गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पारंपरिक होली गीतों पर लोग झूम उठे और माहौल रंगों की मस्ती से सराबोर हो गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही, जिससे माहौल और भी उत्साहजनक हो गया।
इस अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संतोष केसरी, निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, तरुण सभा के अध्यक्ष शुभम कुमार, महामंत्री राजेश केसरी (मंटू), उपाध्यक्ष रविंद्र केसरी, सदस्य मनोज केसरी, विवेक केसरी, मीना देवी, जूली केसरी, सीमा केसरी, सोनू केसरी, नानू केसरी, हरिद्वार प्रसाद केसरी, दशरथ प्रसाद केसरी, गुरुदत्त केसरी, गणेश केसरी, जयंत केसरी, सुरेंद्र केसरी, बटन बाबू सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

