Location: Garhwa
कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 4 वर्षीय अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम की अंतिम वर्ष में 45 छात्र छात्राएं हैं जिन्हें व्यावहारिक कार्य अनुभव द्वारा व्यावसायिक कौशल उद्यमिता ज्ञान और कौशल विकास की जानकारी दी गई है कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ राहुल कुमार ने छात्रों को परियोजना का विकास उत्पाद के महत्व विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक आरंभ से अंत तक योजनाओं के बारे में बतलाए साथ ही साथ बिजनेस प्लान मार्केटिंग प्लान ग्रेडिंग पैकेजिंग एवं निष्पादन लेखा एवं रिपोर्ट के बारीकियों को बतलाए l
डॉक्टर रोहित कुमार सिंह ने फल का प्रसंस्करण एवं सुरक्षा मानक की व्यावहारिक तकनीकों को बताया l श्री हरिपद मुर्मू ने मशरूम उत्पादन प्रौद्योगिकी को तथा डॉक्टर शिवा सुप्रिया ने आचार एवं घरेलू उत्पादों को बतलाए तथा डॉक्टर इंगले
दीपक ने ए एल पी को ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बतलाया छात्र-छात्राओं ने इसे कौशल विकास का सुनहरा अवसर बताएंl