
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू हैदरनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर ओनली सेल फ़ॉर हरियाणा मार्किंग वाली विदेशी शराब से भरी टोयोटा इटियॉस कार को भी जब्त किया है।वही मौके पर उपस्थित दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। प्रतिदिन हैदरनगर और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वाहन जांच के उपरांत भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है।