कार्यशाला में सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला और उपस्थित सुनिश्चित कराने पर जोर

Location: Garhwa

नीलाम्बर पीताम्बर नगर भवन गढ़वा में **स्कूल रुआर **(Back to school campaign)- 2024 का जिला स्तरीय कार्यशाला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस जिला स्तरीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार,जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,सासंद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे,विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि भोला चन्द्रवंशी, भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी,शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रुआर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि रुआर कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी/ कर्मी इसे गंभीरता से लेते हुए जिले के विद्यालय से बाहर सभी छिजित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय में दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करें, कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सफल बनाने हेतु त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए सभी चिन्हित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें ,सरकारी विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाते हुए यह संदेश दिया गया की आर्थिक रूप से संपन्न अभिभावक के बच्चे भी नामांकन के लिए सरकारी विद्यालय में आए।रुआर कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत विषय प्रवेश अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्भू दत्त मिश्रा के द्वारा कराया गया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी को दिखाते हुए सारे कार्यक्रमों के बारे में बताया। गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि रुआर कार्यक्रम मुख्यतः 5 से 18 आयु वर्ग के छिजित एवं अनामांकित बच्चों को विद्यालय में वापस नामांकन कराते हुए उपस्थिति सुनिश्चित करना है । इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्भू दत्त मिश्रा ने रुआर कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में बताया:-

  • जिसमें 5 से 18 आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों का उपस्थिति सुनिश्चित करना
  • विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना
  • अप्रवासी,अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना
  • पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना
  • सभी बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज करना एवं नियमिअनुश्रवण करना
  • नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना
    सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरि झंडा दिखाकर शिक्षा रथ को रवाना किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 16 दिनों तक अर्थात 16 /0/7/ 2024से 31/07/2024 तक विद्यालयवार किया जाना है। मंच का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम प्रबंधक महोदया गायत्री साहू ने की ।इस अवसर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैसर राजा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे प्रतिभा कुमारी विजय पांडे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी प्रदीप कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ,संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय धर्मेंद्र कुमार दुबे अरविंद चौबे सहित गढ़वा जिले के तमाम बीआरपी सीआरपी बीपीओ बीपीएम सभी लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
error: Content is protected !!