
Location: कांडी
कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में बुधवार देर शाम कांडी पंचायत मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें श्रीराम नवमी पूजा भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नवाह्न परायण पाठ के लिए वाराणसी से विद्वान पंडित को आमंत्रित करने पर सहमति बनी। वहीं, पंडाल, लाइट और साउंड की व्यवस्था के लिए मां लक्ष्मी डीजे साउंड के सूरज गुप्ता से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, सड़क किनारे 300 महावीरी झंडे लगाने की योजना बनाई गई।
पूजा आयोजन के लिए 15 सदस्यीय चंदा संग्रह समिति गठित की गई, जिसमें मुखिया विजय राम, किशोरी लाल, उदय राम, विश्वनाथ प्रसाद, भोला गुप्ता, राजेश प्रसाद, उप मुखिया दिलीप राम, विकास चंद्र, गुड्डू माही, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप राम, प्रदीप पेंटर, रविंद्र प्रसाद, पिंटू सोनी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश, मनीष सोनी, उमेश कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, गया ठाकुर, दीपक सोनी, सूरज कुमार गुप्ता समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।