कांडी: घोड़दाग गांव में रास्ता अवरुद्ध, दो भाइयों ने अंचलाधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप


कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड के चटनिया पंचायत अंतर्गत घोड़दाग गांव में दो भाइयों ने अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। घोड़दाग निवासी दामोदर यादव और जगदीश यादव, पिता मुलुर यादव ने बताया कि वर्षों से उनके घर से मुख्य सड़क तक जाने वाला कच्चा रास्ता मौजूद है। पुराने खाता संख्या 137 और प्लॉट संख्या 80 में दर्ज यह रास्ता अब नए खाता संख्या 240 तथा प्लॉट संख्या 640 और 650 में दर्ज है, जो बिहार सरकार के खतियान में पत्थर चट्टान किस्म की भूमि के रूप में अंकित है।

पीड़ितों के अनुसार, लगभग 250 मीटर लंबा और पांच फीट चौड़ा यह रास्ता उनके आवागमन का एकमात्र साधन रहा है। आरोप है कि गांव के ही रामपति यादव, रामगति यादव और गहन यादव ने उक्त रास्ते को अपनी निजी भूमि बताकर जबरन अवरुद्ध कर दिया है, जिससे उनका आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

पीड़ितों ने इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीओ) के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसडीओ के आदेश पर कांडी अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि अंचलाधिकारी ने गांव का निरीक्षण करने के बावजूद विवादित स्थल का मुआयना नहीं किया और विपक्षी पक्ष से बयान लेकर लौट आए, जबकि पीड़ित पक्ष से कोई बात नहीं की गई।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दबंग प्रवृत्ति के लोग उन्हें धमकाते हुए कहते हैं, “शेर का बच्चा कभी सियार नहीं बन सकता,” और न्यायालय के आदेश के बावजूद रास्ता अवरुद्ध किए हुए हैं। दोनों भाइयों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर रास्ता बहाल कराने और न्याय दिलाने की मांग की है।

जब इस संबंध में कांडी अंचलाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Rajeev Ranjan Singh

    Location: Kandi Rajeev Ranjan Singh is reporter at Aapki Khabar from Kandi, Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील
    error: Content is protected !!