
Location: Garhwa
गढ़वा:भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को कलाकार म्यूजिकल ग्रुप जिला कमिटी गढ़वा द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में भव्य व भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल के डीएस ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात कलाकारों ने बाबा साहेब के संघर्ष, विचारों और सामाजिक योगदान पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया।
मुख्य अतिथि ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बीच फल एवं ब्रेड का वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं, जिन्होंने समानता, शिक्षा और न्याय की नींव रखी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहिए।
कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक डॉ. जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, रामजीराम, पूजा सिंहा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी तथा कलाकार म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे। यह आयोजन जहां एक ओर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, वहीं अस्पताल के मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला क्षण भी साबित हुआ।
कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले:संयोजक: यमुना प्रसाद रवि,अध्यक्ष: उदय राम,सचिव: सत्येंद्र राम,कोषाध्यक्ष: बाल्मीकि कुमार उपाध्यक्ष: विजय राम,उपसचिव: अखिलेश राम,उपकोषाध्यक्ष: शशि कुमार राम,
सदस्यगण: सतेंद्र राम, अनिल राम, आकाश रवि, धीरज कुमार, अमन कुमार, सुनील राम, गणेश राम, विक्की कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।