
Location: Manjhiaon

प्रखंड क्षेत्र के टड़हे पंचायत अंतर्गत करुइ गांव में स्थित मां कामाख्या देवी का पहली वर्षगांठ 26 जून दिन बुधवार को पुरे गाजे -बाजे के साथ काफी धूमधाम से मनाई गई। जो सुबह मंदिर स्थल से मां की पालिका यात्रा सह नगर भ्रमण यात्रा सुबह 8 बजे निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया,जो मां की पालिका यात्रा जो मंदिर स्थल से चलकर मूद्रीका सिंह उच्च विद्यालय,तथा मेंन रोड,तथा करुइ पुरे गांव टोला में भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर परिसर में समापन किया गया। नगर भ्रमण के दौरान मां कामाख्या देवी की जय ,वीर बजरंगबली की जय,गणेश जी की जय ,कार्तिक जी की जयकारों के साथ थ पुरा ईलाका भक्ति मय हो गया ।
इसके बाद मंदिर में पूजन एवं अनुष्ठान आचार्य आशीष बैद्य, अतुल शास्त्री एवं कामाख्या मंदिर के पुजारी छवी नाथ दुबे के द्वारा किया गया। इसके बाद शाम 3:00 से देर रात्रि तक भंडारे का आयोजन किया गया एवं 7:00 से अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें मां कामाख्या मंदिर को पूरे भव्य रूप से एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था,जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लिए, बताते चलें कि पिछले वर्ष करूइ में मां कामाख्या मंदिर का नवनिर्मित मंदिर में मूर्ती स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी से आए हुए विद्वानों के द्वारा कराया गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटीअध्यक्ष रण विजय सिंह,टड़हे पंचायत की मुखिया इंदू सिंह ,समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता कृपाल सिंह, प्राचार्य श्याम किशोर सिंह ,रामाशंकर सिंह, विजय सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, आलोक सिंह ,सुशील सिंह, धनंजय सिंह, अमित सिंह उर्फ बबलू सिंह ,जिपस धर्मेंद्र सिंह, संजू सिंह, उमेश सिंह, अमरेंद्र सिंह बंटी सिंह संजय कुमार सिंह, राजा सिंह, सतीश सिंह, राकेश रजक ,उमाशंकर दुबे सहित दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या में महिला- पुरुष भाग लिये।