
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रामोद प्रसाद ने कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए 50 कंबलों का वितरण किया। यह कार्यक्रम सगमा प्रखंड के बीरबल गांव स्थित उनके आवास पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में समाजसेवी रामोद प्रसाद ने गरीबों को सम्मानपूर्वक आसान पर बिठाया। इसके बाद सभी को अल्पाहार और पानी परोसा गया। समाजसेवी की वृद्ध माता, चिंता कुआर ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर सभी को विदा किया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
अपने संबोधन में रामोद प्रसाद ने कहा, “जीवन में मैंने गरीबी को बहुत करीब से महसूस किया है। ठंड के मौसम में गरम कपड़े का महत्व भोजन से भी अधिक होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद मैंने इस वर्ष इसकी शुरुआत की है। कंबल वितरण के बाद मुझे अपने भीतर अद्भुत ऊर्जा का अनुभव हुआ है। मैं प्रण करता हूं कि हर साल इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करूंगा।” उन्होंने भगवान से इस पहल के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना भी की।
इस कार्यक्रम में रामोद प्रसाद की धर्मपत्नी सविता देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
सामाजिक समर्पण का यह प्रयास सगमा और धुरकी क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है।