Location: पलामू
मेदिनीनगर।जीएलए कॉलेज आईआरबी कैम्प में तैनात जवान समसंग टुड्डू उम्र 42 वर्ष की बीमारी से मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि समसंग टुड्डू काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इसी बीच सोमवार को अचानक उनका तबीयत ज्यादा बिगड़ गया। तबीयत बिगड़ने के बाद आईआरबी कैम्प में मौजूद अन्य पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस चौकी के पुलिस पदाधिकारी व जवानों की देखरेख में उनका पोस्टमार्टम करवाया गया।जानकारी के अनुसार समसंग टुड्डू गिरिडीह जिले के रहने वाले थे वह जीएलए कॉलेज आईआरबी कैम्प में ड्यूटी पर तैनात थे।
![]()











