
‘
बंशीधर नगर (गढ़वा): ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कैप्टन सुनील कुमार चौबे, दिनेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह और अनिल तिवारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई, जो ओमप्रकाश गुप्ता के आवास से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-75, बस स्टैंड होते हुए अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय तक गई और वापसी में थाना के सामने समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए—‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘सेना के सम्मान में हम सब हैं मैदान में’, ‘देश की सेना ज़िंदाबाद’, और ‘भारत माता की जय’।
तिरंगा यात्रा में पूर्व कैप्टन सुनील कुमार चौबे, दिनेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अनिल तिवारी, शारदा महेश प्रताप देव, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, मुकेश चौबे, रघुराज पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, विकास कुमार पांडेय, विवेकानंद पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, चंदन पांडेय, अशोक सेठ, दिनेश्वर प्रताप देव, शैलेंद्र कुमार शुक्ला, अजय प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अश्विनी कुमार, अविनाश कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, धर्मदेव यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, नगीना सिंह, वरुण कुमार तिवारी, नंदकिशोर प्रसाद, मुकेश प्रजापति, अनिल कुमार, अनुज चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल थे।