एग्जिट पोल में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने की ओर सीधा इशारा है। यहां तक कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल यदि एग्जेक्टं हो गया तो बीजेपी का नारा एनडीए 400 पार जो गढ़ा गया था वह सिद्ध भी हो सकता है ?
लगभग सभी नेशनल न्यूज़ चैनलों द्वारा जो एग्जिट पोल दिखाए गया है उसमें से कई एनडीए गठबंधन को 400 पार की आंकड़ा तक पहुंचा दिए हैं। हालांकि किसी भी न्यूज़ चैनल द्वारा प्रसारित किए गए एग्जिट पोल में एनडीए को 3:50 के करीब से नीचे सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है।
रही बात झारखंड का तो झारखंड में कमोबेश यदि सर्वे को सत्य माने तो एनडीए 2019 के परफॉर्मेंस के करीब ही दिख रही है ।अथवा अधिक से अधिक उसे एक से दो सीट का नुकसान हो सकता है । तात्पर्य यह की झारखंड में खराब स्थिति में भी एनडीए को एग्जिट पोल के अनुसार 10 से नीचे जाने का पूर्वानुमान नहीं है। रही बात पलामू का तो अब तक जितने भी सर्व दिखाए गए हैं उसमें पलामू के सीट पर भाजपा तीसरी मर्तबा भी कब्जा जमाते हुए अपना परफॉर्मेंस बरकरार रख सकती है । एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिण से आंध्र प्रदेश तेलंगना तमिलनाडु एवं केरल जैसी भाजपा का रेगिस्तान समझे जाने वाले इलाके से भी एनडीए का परफॉर्मेंस करते नजर आ रहा है । वहीं पश्चिम बंगाल और उड़ीसा भी कमाल कर रहा है।
एग्जिट पोल पर पर गौर करें तो एबीवीपी द्वारा दिखाए गए सर्वे में झारखंड में एनडीए को 11 से 13 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है वही आजतक के द्वारा दिखाई जा रहे हैं सर्वे में सर्वाधिक कम 8 से 10 सीट एनडीए को मिलने का पूर्वा अनुमान जताया जा रहा है ।इसके अतिरिक्त जितने भी सर्व हैं सब करीब करीब 10 से 12 ही झारखंड में लोकसभा चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में दिखला रहे हैं ।न्यूज़ 24 पर दिखाई जा रहे हैं टुडे चाणक्या के अनुसार झारखंड में 12, TV9 के अनुसार 12, न्यूज़ नेशन के अनुसार 9 से 12 न्यूज़ 18 के अनुसार 10 से 12 झारखंड में एनडीए को सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि इंडिया गठबंधन को अधिकांश सर्वे के अनुसार झामुमो को एक तथा कांग्रेस को एक कूल दो सेट मिलने की संभावना जताई जा रही है। हां आज तक द्वारा दिखाए जा रहे एकमात्र सर्वे में 2 से 4 सीट इंडिया गठबंधन को झारखंड में मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है ।ऐसे में यदि कनक्लूड किया जाए तो औसतन झारखंड में एनडीए को 11 तथा इंडिया गठबंधन को तीन सीट मिल सकती है। झारखंड का पूर्वानुमान जो दिखलाया जा रहा है उसके अनुसार पलामू में बीडी राम के लिए बल्ले बल्ले है क्योंकि सभी सर्वे पलामू सीट एनडीए के पक्ष में ही दिखला रहे हैं। किसके सर्वे में कितना दाम है यह तो 4 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चलेगा किंतु विभिन्न चैनलों द्वारा दिखलाए गए एग्जिट पोल ने एनडीए के लिए खुशियों का खजाना खोल दिया है। यह खुशी अगले कुछ ही घंटे के लिए एनडीए के लिए साबित होगा अथवा इंडिया गठबंधन का भाग्य खुलेगा इसके लिए 4 जून का इंतजार करना होगा