Location: Garhwa
उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया।
जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में पेंशन, भूमि विवाद, राशन, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजना का लाभ समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम जनता दरबार में गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड की सोनी कुमारी ने आवेदन देते हुए अपने पति की मृत्यु के पश्चात पारिवारिक लाभ एवं विधवा पेंशन का लाभ नही मिलने की बात कही। उपायुक्त द्वारा मामले के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए अंचल अधिकारी कांडी को निर्देशित किया गया। NH- 75 गढ़वा बाईपास सड़क निर्माण में ग्राम कल्याणपुर में अधिग्रहित किये गए भूमि का मुआवजा राशि भुगतान करने को लेकर कल्याणपुर ग्राम के विजय कुमार, राजदेव चंद्रवंशी, अनार देवी व अलखदेव पांडेय भू-धारकों ने आवेदन समर्पित किया। मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया। विशुनपुरा प्रखण्ड के कोचेया निवासी रामप्रवेश साव ने अपने निजी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की है, जिसपर उपायुक्त द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी विशुनपुरा को निदेशित किया गया। बरगढ़ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य टेहरी, जुली तिर्की ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2021-22 में पाईप-पुलिया आदि का निर्माण कार्य संपन्न कराया गया था, जिसका बकाया राशि का भुगतान विभागीय लापरवाही व अनदेखी के कारण अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि योजना स्थल की जांच कराते हुए लंबित राशि का भुगतान करने की कृपा की जाए। मामले के निष्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बरगढ़ को निदेशित किया गया। रमना प्रखंड के सिलीदाग निवासी पुष्पा देवी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए आपदा राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उनके पति की मृत्यु 22 जुलाई 2023 को सर्पदंश के कारण हो गई थी, जिसके विरुद्ध उन्होंने सभी आवश्यक कागजात संबंधित कार्यालय को समर्पित किया था। परंतु अभी तक आपदा राशि का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उपायुक्त से सहायता राशि भुगतान कराने हेतु अनुरोध किया। प्रभारी पदाधिकारी सहाय्य शाखा को मामले के निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। एक और मामले में रोशन तारा खातून ग्राम करचाली प्रखंड भंडरिया ने उपायुक्त के समक्ष अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जी सर्टिफिकेट लगाने की शिकायत की है। उन्होंने निकहत सबा द्वारा M.A. डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आंगनबाड़ी सेविका में चयन किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 2023 को सेविका चयन के लिए ग्रामसभा की गई थी जिसमें अभ्यर्थी द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट लगाया गया था। शिकायत उपरांत उसे रद्द कर दिया गया। परंतु दोबारा 17 जनवरी 2024 को किए गए आमसभा में उसी अभ्यर्थी द्वारा पुनः M.A. डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट लगाया गया एवं उसका चयन आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कर लिया गया। अतः उन्होंने उक्त अभ्यर्थी द्वारा जमा किए गए दोनों सर्टिफिकेट की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।