
Location: Ramana
रमना में ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। बीडीओ सह सीओ विकास पांडेय ने मध्य विद्यालय सिरियाटोंगर के 76 और मध्य विद्यालय बुलका के 29 बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण किया।
इस अवसर पर विकास पांडेय ने कहा कि दूरदराज के विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी गांवों में हाई स्कूल उपलब्ध नहीं हैं, जिससे आठवीं के बाद विद्यार्थियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में यह योजना शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कारगर साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राहुल प्रकाश एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।