Location: Garhwa
गढ़वा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त कार्यालय वेश्म में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, तेल विपणन कंपनियों के प्रतिनिधि एवं जिला स्तर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में जिला उज्ज्वला समिति (District Ujjwala Committee – DUC) के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने समिति के गठन के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समिति गठन के बाद जिले में छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें योजना के दायरे में लाया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछली बार 1,99,012 परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा चुका है। अब जिला उज्ज्वला समिति की सहायता से उन पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाएगा जो पहले किसी कारणवश छूट गए थे। समिति का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों की पहचान, कनेक्शन वितरण, जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन तथा योजना से संबंधित प्रक्रियाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करना है।
बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत देशभर के लिए 25 लाख अतिरिक्त LPG कनेक्शनों को स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, विशेषकर महिलाओं तक स्वच्छ ईंधन पहुँचाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
उपायुक्त दिनेश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र परिवारों की सूची का शीघ्र एवं सटीक सत्यापन किया जाए, ताकि कनेक्शन वितरण की प्रक्रिया सरल व सुगम हो सके। साथ ही व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक योजना की जानकारी पहुँचाने पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला उज्ज्वला समिति नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करेगी एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिससे योजना का लाभ लक्षित परिवारों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवल घरेलू जीवन में सुधार का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है
![]()











