
Location: Garhwa
गढ़वा :श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में दिनांक 15 अप्रैल 2025 को एक गरिमामयी शैक्षणिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डॉ. सतीश कुमार.पाण्डेय एवं सहयोगी डॉ. राजू मांझी द्वारा संयुक्त रूप से रचित पुस्तक “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए मॉडर्न अप्रोच)” का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश्वर पाण्डेय ने की , जिन्होंने विधिवत रूप से पुस्तक का विमोचन किया।
यह पुस्तक ब्लू डक पब्लिकेशन, श्रीनगर से प्रकाशित हुई है और इसे खासतौर पर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए तैयार किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डीप लर्निंग की मूल अवधारणाओं को बेहद सरल और वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
लेखक डॉ. सतीश पाण्डेय , जो महाविद्यालय में वोकेशनल विभागाध्यक्ष एवं एन.सी.सी. पदाधिकारी भी हैं, ने बताया कि पुस्तक का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को गांव एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण छात्र-छात्राएं भी वैश्विक तकनीकी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
इस अवसर पर प्रो. मनोज कुमार पाठक, डॉ. भव्य प्रकाश पाण्डेय डॉ. नीता वर्मा, डॉ. शोभा कुमारी, प्रो. प्रेम प्रकाश उपाध्याय एवं प्रो. संदीप कुमार सहित महाविद्यालय के अनेक प्रबुद्ध प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पुस्तक को विषय की गहराई और समय की मांग के अनुरूप बताया।
प्राचार्य डॉ. जगदीश्वर पाण्डेय ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि यह पुस्तक महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता का प्रतीक है और भविष्य में ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहन देना हमारी प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक उपस्थित छात्रों और अतिथियों की शुभकामनाओं के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल तकनीकी जागरूकता बल्कि शैक्षणिक नवाचार को भी नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।
