आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘प्रभावशाली शिक्षण’ पर छठी व अंतिम शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

Location: Garhwa

गढ़वा :आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में सीबीएसई के दिशानिर्देशों के तहत सेशन 2024-25 की छठी और अंतिम इनहाउस टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आरकेवीएस सभागार में संपन्न हुई, जिसमें आरकेपीएस गढ़वा, श्री बंशीधर नगर, उँचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आरके ट्रस्ट के चेयरमैन सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय और एसडीएम संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। निदेशक अलखनाथ पाण्डेय ने एसडीएम का फ्लावर पॉट व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

चेयरमैन अलखनाथ पाण्डेय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लासरूम शिक्षण एक युद्ध का मैदान है, जहां शिक्षक को अज्ञानता, अनुशासनहीनता और अनैतिक मूल्यों के खिलाफ लड़कर एक अच्छा विद्यार्थी तैयार करना होता है। उन्होंने मूल्य आधारित शिक्षण, नैतिकता, संस्कार और अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षण सामग्री का प्रयोग, लेसन प्लानिंग और अभिभावकों से संवाद आवश्यक है।

मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि शिक्षण एक सतत प्रक्रिया है, जो कभी समाप्त नहीं होती। उन्होंने शिक्षकों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में बच्चों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी।

कार्यशाला में शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुप कुमार पाण्डेय, नसरीन हक, शहेला खान और राकेश प्रजापति को एसडीएम संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया

कार्यशाला में शिक्षण को प्रभावी बनाने के विभिन्न तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें प्रोजेक्टर, स्लाइड शो और विषय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञों के रूप में आरकेपीएस हूर की प्राचार्या नसरीन हक, गढ़वा से गीता पाण्डेय, सुगंधा तिवारी और उंचरी स्कूल से संतोष गुप्ता ने अपने विचार साझा किए।

कार्यशाला में प्राचार्य एल.के. ओझा, अनुप कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा, एसटीएनसी राजकुमार, प्रशिक्षण समन्वयक शहेला खान, विशिष्ट अतिथि निखिल पाण्डेय समेत सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र सिंह ने किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    न्याय की आस में भटक रहा चचेरिया गांव का व्यक्ति, अबुआ आवास पर अवैध कब्जे का आरोप

    न्याय की आस में भटक रहा चचेरिया गांव का व्यक्ति, अबुआ आवास पर अवैध कब्जे का आरोप

    विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा निकली, जयकारों से गूंजा क्षेत्र

    विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा निकली, जयकारों से गूंजा क्षेत्र

    पुलिस ने अवैध शराब से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

    पुलिस ने अवैध शराब से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

    श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधायक की अध्यक्षता में बैठक

    महोत्सव की तैयारियों को लेकर लोगों ने दिए अहम सुझाव

    महोत्सव की तैयारियों को लेकर लोगों ने दिए अहम सुझाव

    भाजपा संगठन महापर्व: गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक आयोजित

    भाजपा संगठन महापर्व: गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक आयोजित
    error: Content is protected !!