Location: Garhwa
मामला नवादा विद्यालय का
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा की एक छात्रा ने विद्यालय के एक शिक्षक नीरज श्रीधर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद छात्रा के स्वजनों ने साेमवार को विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा करने के साथ ही शिक्षक के साथ मारपीट भी किया। इसकी सूचना पर गढ़वा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। जबकि छात्रा के पिता ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में आठवीं कक्षा की छात्रा है। सोमवार को छात्रा ने शिक्षक नीरज श्रीधर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए अपने घरवालों को जानकारी दी थी। तब उसके घर के लोग इसकी शिकायत करने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबीता देवी के पास पहुंचे। वहीं पर प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को बुलाकर पूछताछ भी किया। पूछताछ के दौरान छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उसके बाद पीड़िता के स्वजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने शिक्षक नीरज श्रीधर के साथ मारपीट भी कर दिया। तब तक किसी ग्रामीण ने ही गढ़वा थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिक्षक को हिरासत में लेते हुए गढ़वा थाना ले गई। इधर, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबीता देवी ने बताया कि शिक्षक पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसके स्वजन भी आवेदन दिए हैं। उस आवेदन को विभाग के अधिकारियों को भेजा जाएगा। जबकि आरोपित किए गए शिक्षक नीरज श्रीधर ने बताया कि छात्रा द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर आरोप लगाया गया है। इधर, गढ़वा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। उस पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।