
Location: कांडी
कांडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झारखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें तनावमुक्त एवं एकाग्रचित्त होकर परीक्षा देने का संदेश दिया।
प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा का तनाव छात्रों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है, इसलिए उन्हें मुक्त मन से और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा, “बच्चों की सफलता केवल उनकी मेहनत पर निर्भर नहीं करती, बल्कि हमें भी उनका हौसला बढ़ाना होगा, ताकि वे घबराहट से मुक्त होकर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।”
उन्होंने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह परीक्षा केवल शैक्षणिक ज्ञान का नहीं, बल्कि धैर्य, एकाग्रता, समय प्रबंधन और साहस का भी परीक्षण है। उन्होंने छात्रों से सकारात्मक सोच और सुनियोजित रणनीति के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षार्थी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और उनका परिश्रम निश्चित रूप से सुखद परिणाम लाएगा। उन्होंने कहा, “परीक्षा सफलता का पहला पायदान है, इसे आत्मविश्वास और रणनीति के साथ तय करें। मेरी शुभकामनाएं आप सबके साथ हैं।”