Location: Garhwa
गढ़वा:अग्रवाल परिवार द्वारा रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप 58वें सप्ताह में प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया गया। इस आयोजन में 200 लोगों को भोजन कराया गया।
संतोष अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल परिवार हमेशा से ही जरूरतमंदों और दीनहीनों की सेवा करता आया है और यह सेवा निरंतर जारी रखेगा।
हर्ष अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें आत्मिक संतोष प्राप्त होता है, क्योंकि हम कम से कम कुछ लोगों के पेट भरने में मदद कर रहे होते हैं। इस प्रकार के आयोजन शादी की सालगिरह, जन्मदिन और पुण्यतिथि जैसे खास अवसरों पर भी किए जाते हैं। इस मौके पर आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विनय कश्यप, हर्ष अग्रवाल, और पुरुषोत्तम अग्रवाल उपस्थित थे