
Location: Garhwa
गढ़वा :सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर एवं एसडीएम संजय कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके महान योगदान को स्मरण किया।
अधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और समता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर आज के युवाओं के लिए एक अद्वितीय प्रेरणा हैं। उनके विचार और आदर्श आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। शिक्षा को परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए अधिकारियों ने लोगों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।
कार्यक्रम में कई सरकारी कर्मी, स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन का माहौल पूरी तरह श्रद्धा और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।
