
गढ़वा :कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने शुक्रवार जिला परिषद स्थित जिला कार्यालय से सामाजिक जागरूकता फैलाने हेतु संगीतमय नाटकीय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास माली ने बताया की संस्था के उद्देश्य है कि दहेज प्रथा और बाल विवाह का उन्मूलन सामूहिक विवाह को बढ़ावा। ग्रामीण स्तर पर जागरूकता। उन्होंने कहा कि रथ गांव-गांव जाकर संगीत और नाटकीय प्रस्तुतियों से संदेश देगा।