
गढ़वा:23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 16वें दिन संत पॉल एकेडमी ने आरके पब्लिक स्कूल नगर को 25 रन से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में रामा साहू ने आदित्य बिड़ला स्कूल को 5 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मैच: संत पॉल बनाम आरके पब्लिक स्कूल
संत पॉल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ (59), प्रतीक (36), और अनुज (21) की शानदार पारियों की मदद से 154 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल की ओर से युवराज और अंकुश आकाश ने एक-एक विकेट लिए।
जवाबी पारी में आरके पब्लिक की शुरुआत बेहद खराब रही। खराब तालमेल के चलते तीन बल्लेबाज 25 रन पर रन आउट हो गए। टीम 129 रन तक ही पहुंच पाई। युवराज (32) और अमन (19) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन जीत दूर रही। संत पॉल के प्रतीक ने 4 विकेट झटके और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच: रामा साहू बनाम आदित्य बिड़ला
आदित्य बिड़ला स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष (22) की पारी के सहारे 90 रन बनाए। टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। रामा साहू के रूपेश पांडेय ने 3 विकेट, जबकि आकाश और अंश ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में रामा साहू की टीम ने रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते इस्तेशाम (31 नाबाद) और अमन आर्या (12) की पारियों से 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। आदित्य बिड़ला के आदित्य ने 3 विकेट, जबकि रोहित और कृष ने 2-2 विकेट लिए। ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार इस्तेशाम को दिया गया।
इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
